
कपनी के ठेकेदार ने ₹11लाख रूपये मुआवजा देने पर सहमति जताई कोरबा CSEB प्लांट में हादसा,ठेकाकर्मी की मौत मे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर परिजनों क हंगामाCSEB प्लांट के कन्वेयर बेल्ट में कार्यत ठेका कर्मचारि मौत परिजनों ने जिला मेडिकल कॉलेज में किया हंगामा कपनी के ठेकेदार ने ₹11लाख रूपये मुआवजा देने पर सहमति जताई.छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक बड़ी घटना निकलकर सामने आ रही है जहां CSEB प्लांट में ठेका वेल्डर के तौर पर कार्य थे जहां एक युवक ड्यूटी के दौरान हादसा होने के बाद जिला मेडिकल कॉलेज में लाने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया मौत की खबर लगता ही परिजन सुरक्षा व्यवस्था को प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया जिसके बाद कंपनी के ठेकेदार ने 11 लख रुपए मुआवजा देने की सहमति जताई ठेकेदार ने तत्काल 4लाख नगद तत्काल परिजनों को दी गई है बाकी रकम लिखित समझौता के फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है मृतक की पहचान सूरज गोस्वामी के रूप में हुई है जो कटनी मध्य प्रदेश का रहने वाला है वह दरी क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था और पिछले डेढ़ सालों से सीएसईबी के कन्वेयर बेल्ट क्षेत्र में कार्य था


