युवा शक्ति 🤝 राष्ट्र शक्ति

एक मंच – एक लक्ष्य सशक्त युवा – सशक्त राष्ट्र
दिनांक – 05.10.2025
🚶♀️🚶♀️ वॉकथन 🚶♀️🚶♀️
मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा, कोरबा द्वारा आज दिनांक 5 अक्टूबर 2025 को संत कंवर राम उद्यान , मेन रोड कोरबा में सुबह 6:30 बजे वॉकथन का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में मंच के पदाधिकारी, सदस्य एवं वॉकिंग प्रेमियों ने उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया।सभी को स्वस्थ जीवन का संदेश देते हुए आनंदपूर्वक वॉकथन किया, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभदायक रहा।कार्यक्रम के पश्चात सभी प्रतिभागियों को टॉफ़ी एवं फ्रूटी वितरित की गई।
🍬🥤✨ वॉक करने की प्रेरणा यही है कि जब हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा, तभी मन और व्यवहार भी प्रसन्न व संतुलित रहेंगे।आइए, हम सब मिलकर प्रतिदिन कुछ कदम स्वास्थ्य की ओर बढ़ाएँ — क्योंकि “स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन बसता है।”

🌞💪अध्यक्ष-दुर्गा बजाज सचिव – दीपा अग्रवाल मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा कोरबा


