​🏗️ तिल्दा-नेवरा: झूलेलाल वार्ड (वार्ड 13) में ₹30 लाख के 6 विकास कार्यों का शुभारंभ​तिल्दा-नेवरा।

यहाँ आपकी दी गई जानकारी पर आधारित सीधी-सादी खबर है:🏗️ तिल्दा-नेवरा: झूलेलाल वार्ड (वार्ड 13) में ₹30 लाख के 6 विकास कार्यों का शुभारंभतिल्दा-नेवरा।नगर पालिका परिषद तिल्दा-नेवरा के वार्ड क्रमांक 13 (झूलेलाल वार्ड) में सोमवार को एक साथ लगभग 30 लाख रुपये की लागत के छह विकास कार्यों का विधिवत भूमि पूजन किया गया। इन कार्यों में सीसी रोड का निर्माण भी शामिल है।मुख्य अतिथि और उद्घाटनविकास कार्यों के शुभारंभ के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकला वर्मा और नगर पालिका उपाध्यक्ष व इसी वार्ड की पार्षद श्रीमती पलक विकास सुखवानी मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।नेताओं के वक्तव्य * नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकला वर्मा ने कहा कि वे तिल्दा-नेवरा नगर में विकास की कोई कमी नहीं आने देंगी और हर वार्ड में आवश्यकतानुसार कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने शहर की प्रगति और जनता की सुविधा को अपनी प्राथमिकता बताया। * नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती पलक विकास सुखवानी ने इसे अपना स्वयं का वार्ड बताते हुए कहा कि यहाँ के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने जोर दिया कि सड़क निर्माण शुरू होने से आवागमन की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान होगा।उपस्थितिइस अवसर पर पार्षद ईश्वर यदु और धर्मेंद्र डेहरिया, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी, राम पंजवानी, राजेश सेतपाल, मोतीराम ज्ञानचंदानी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे। नगर पालिका के CMO, इंजीनियर, एवं कर्मचारीगण भी इस दौरान मौजूद रहे।स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासन के इस निर्णय की सराहना करते हुए इसे वार्ड के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।क्या आप चाहते हैं कि मैं इस खबर को सोशल मीडिया पोस्ट के लिए उपयुक्त रूप में संक्षिप्त कर दूँ?

  • Related Posts

    पश्चिम बंगाल में गूंजा छत्तीसगढ़ का नाम: अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में बेटियों ने रचा इतिहास, दोहरे स्वर्ण पदक के साथ राज्य को मिला प्रथम स्थान

    छत्तीसगढ़ की बेटियों ने अंतरराष्ट्रीय कराटे मंच पर रचा इतिहासपश्चिम बंगाल के हावड़ा में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कराटे व काटा प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को प्रथम स्थानहावड़ा/छत्तीसगढ़।पश्चिम बंगाल के हावड़ा में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कराटे एवं काटा प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया और प्रदेश का नाम देश-विदेश में रोशन किया। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम ने कराटे काटा और टीम काटा दोनों वर्गों में गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।कोच अनुराधा गिरी रहीं सफलता की सूत्रधारइस ऐतिहासिक उपलब्धि के पीछे छत्तीसगढ़ की कोच अनुराधा गिरी की अहम भूमिका रही। उन्होंने न केवल खिलाड़ियों को तकनीकी रूप से सशक्त प्रशिक्षण दिया, बल्कि प्रतियोगिता के दौरान रेफरी/शेप (Referee/Shape) की भूमिका निभाते हुए निष्पक्ष और अनुशासित खेल का भी परिचय दिया।अनुराधा गिरी के मार्गदर्शन, अनुशासन और रणनीतिक तैयारी ने खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को नई ऊँचाई दी, जिसका परिणाम गोल्ड मेडल के रूप में सामने आया।गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी• अर्चना नायक• पल्लवी साहू• पुष्पांजलि साहूतीनों खिलाड़ियों ने कराटे काटा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया।वहीं अर्चना नायक और पल्लवी साहू ने टीम काटा में भी गोल्ड मेडल जीतकर दोहरी सफलता दर्ज की।प्रदेश में खुशी की लहरअंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली इस उपलब्धि से प्रदेश के खेल जगत में हर्ष और गर्व का माहौल है। खेलप्रेमियों ने इसे छत्तीसगढ़ की बेटियों की मेहनत, अनुशासन और सक्षम कोचिंग का प्रतिफल बताया है।खिलाड़ियों और कोच अनुराधा गिरी को बधाइयों का तांता लगा हुआ है।

    सर्वसम्मति से फैसला: जेसी तरुण बत्रा संभालेंगे जेसीआई रायपुर मेट्रो की बागडोर

    अध्यक्ष पद पर जे.सी. तरुण बत्रा की ताजपोशी, जेसीआई रायपुर मेट्रो की 2026 कार्यकारिणी घोषितरायपुर।जेसीआई रायपुर मेट्रो की वर्ष 2026 की नई कार्यकारिणी की औपचारिक घोषणा आज अध्याय के संस्थापक जेसीआई सेन. चेतन तरवानी के कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान की गई। इस महत्वपूर्ण अवसर पर जोन उपाध्यक्ष जेसी आशीष भूटानी एवं तत्कालीन पूर्व अध्यक्ष जेसी सोनू पंजवानी विशेष रूप से उपस्थित रहे।बैठक में सर्वसम्मति से जे.सी. तरुण बत्रा को वर्ष 2026 के लिए अध्यक्ष चुना गया। संगठन के प्रति उनकी निरंतर सक्रियता, नेतृत्व क्षमता एवं युवा सदस्यों के बीच मजबूत पकड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलते ही जेसीआई रायपुर मेट्रो में नए उत्साह और ऊर्जा का संचार देखने को मिला।नई कार्यकारिणी में• जे.सी. तरुण बत्रा – अध्यक्ष• जे.सी. रंजीत अरोड़ा – सचिव• सेन. जे.सी. विक्रम शर्मा – अध्याय प्रभारी• एच.जी.एफ. जे.सी. दीपक मेघानी – कोषाध्यक्षनियुक्त किए गए।तरुण बत्रा: युवा नेतृत्व की पहचाननवनियुक्त अध्यक्ष जे.सी. तरुण बत्रा को संगठन में एक ऊर्जावान, दूरदर्शी और कर्मठ लीडर के रूप में जाना जाता है। जेसीआई के विभिन्न प्रोजेक्ट्स में उनकी सक्रिय भूमिका, टीम को साथ लेकर चलने की क्षमता और सामाजिक सरोकारों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को देखते हुए उन्हें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संगठन के सदस्यों में यह विश्वास है कि उनके नेतृत्व में जेसीआई रायपुर मेट्रो नई ऊंचाइयों को छुएगा।इस अवसर पर संस्थापक जेसीआई सेन. चेतन तरवानी सहित उपस्थित सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि यह टीम संगठन को और अधिक सशक्त, प्रभावी एवं समाजोपयोगी गतिविधियों की ओर ले जाएगी। कार्यक्रम के अंत में सभी ने जेसीआई रायपुर मेट्रो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *