गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी चौक में सांसद प्रतिनिधि राम पंजवानी ने फहराया तिरंगा
कोरबा।पूज्य सिंधी पंचायत कोरबा द्वारा 26 जनवरी 2026 को भारतीय गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास और गौरव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पंचायत के पदाधिकारीगण, सिंधु महिला मंडल की सदस्याएं एवं समाज के अनेक संभ्रांतजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। इसके पश्चात पूज्य सिंधी पंचायत कोरबा के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री चंदन दास कोटवानी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। सिंधु महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मीत रोहरा के नेतृत्व में महिला मंडल की पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने राष्ट्रगीत गाकर देशभक्ति का संदेश दिया तथा जयघोष के नारों से वातावरण को देशप्रेम से ओतप्रोत कर दिया।इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री चंदन दास कोटवानी, सिंधु महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मीत रोहरा सहित समाज के अन्य गणमान्य नागरिकों ने राष्ट्र के प्रति अपने विचार व्यक्त किए और संविधान की गरिमा तथा देश की एकता-अखंडता को बनाए रखने का संकल्प दोहराया।कार्यक्रम के अंत में पूज्य सिंधी पंचायत कोरबा के सचिव श्री नरेश कुमार जगवानी ने उपस्थित सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभा की समाप्ति की घोषणा की। भारतीय राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी गईं।
तिल्दा-नेवरा में रात्रीकालीन क्रिकेट का रोमांच, मुंगेली व स्टार MJ ने जीती ट्रॉफी
तिल्दा-नेवरा। विकास मित्र मंडल द्वारा आयोजित रात्री कालीन महिला एवं पुरुष क्रिकेट स्पर्धा शानदार समापन के साथ संपन्न हुई। लगभग 15 दिनों तक चले इस भव्य आयोजन में कुल ₹2 लाख की नगद इनामी राशि रखी गई थी। प्रतियोगिता में 10 महिला टीमों और 12 पुरुष टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।महिला वर्ग : मुंगेली की टीम बनी चैंपियनमहिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में मुंगेली की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पंडरभट्टा की मजबूत टीम को हराकर खिताब जीता। दर्शकों ने विजेता टीम के खेल और जज्बे की खूब सराहना की।पुरुष वर्ग : स्टार MJ ने जीता खिताबपुरुष वर्ग के रोमांचक फाइनल में स्टार MJ ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्लैक रीपर को हराकर चैम्पियन बने। रात्रीकालीन मैचों में खिलाड़ियों के दमदार खेल ने उत्साह चरम पर पहुंचाया।पुरस्कार वितरण : मंत्री टंक राम वर्मा व सांसद प्रतिनिधि अनिल अग्रवाल की विशेष उपस्थितिसमापन समारोह में मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्री टंक राम वर्मा तथा विशेष अतिथि सांसद प्रतिनिधि श्री अनिल अग्रवाल उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीमों को शील्ड एवं नगद पुरस्कार प्रदान किए और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।विकास सुखवानी का विशेष योगदानविकास मित्र मंडल के संचालक विकास सुखवानी द्वारा सम्पूर्ण उपहार एवं नगद पुरस्कार राशि प्रदान की गई। आयोजन समिति एवं खेल प्रेमियों ने उनके सहयोग और सफल आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया।15 दिनों तक चला यह क्रिकेट महोत्सव तिल्दा-नेवरा में खेलों के प्रति बढ़ते उत्साह और युवा प्रतिभाओं की ऊर्जा का बेहतरीन प्रमाण साबित हुआ।
शांतिपूर्ण जनसुनवाई के साथ आगे बढ़ी एस आर एस स्टील एंड पावर परियोजना, कोनारी को विकास की नई दिशा
तिल्दा-नेवरा। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा तिल्दा ब्लॉक के ग्राम कोनारी में प्रस्तावित एस आर एस स्टील एंड पावर लिमिटेड परियोजना को लेकर आयोजित जनसुनवाई सोमवार को शांतिपूर्ण एवं सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर उमाशंकर बंदे और क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी प्रकाश राबड़े की उपस्थिति में प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी की गई। आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक सरोकार रखने वाले लोग उपस्थित रहे।जनसुनवाई के दौरान कुछ स्थानों पर हल्का-फुल्का विरोध जरूर देखने को मिला, लेकिन संपूर्ण कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। अधिकांश ग्रामीणों ने इसे क्षेत्र के औद्योगिक और आर्थिक विकास की दिशा में एक अहम कदम बताया।ग्रामीणों ने जनसुनवाई में क्षेत्र के सर्वांगीण विकास, भूमि अधिग्रहण पर उचित मुआवजा, स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार, स्वरोजगार के अवसर, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार जैसे मुद्दे शांतिपूर्वक रखे। ग्रामीणों की बातों को प्रशासन और कंपनी प्रबंधन द्वारा गंभीरता से सुना गया।कंपनी के प्रबंध निदेशक प्रदीप अग्रवाल ने सामाजिक और धार्मिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए ग्राम कोनारी स्थित शिव मंदिर एवं महामाया मंदिर के विकास के लिए ढाई-ढाई लाख रुपये देने की घोषणा की। इस घोषणा का उपस्थित ग्रामीणों ने खुले मन से स्वागत किया और इसे सकारात्मक पहल बताया।कंपनी की ओर से विवेक साहनी ने कहा कि एस आर एस स्टील एंड पावर लिमिटेड क्षेत्र में रोजगार सृजन, बुनियादी ढांचे के विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कंपनी स्थानीय लोगों के साथ समन्वय बनाकर पारदर्शिता के साथ कार्य करेगी। साथ ही जनसुनवाई को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, पर्यावरण विभाग, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।जनसुनवाई में एसडीएम आशुतोष देवांगन, तहसीलदार रामप्रसाद बघेल, थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी की मौजूदगी में पूरी प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से शांतिपूर्ण रूप में संपन्न हुई, जिससे क्षेत्र में विकास को लेकर नई उम्मीदें जगी हैं।
एस.आर.एस. स्पंज एंड पावर उद्योग की स्थापना से तिल्दा-नेवरा क्षेत्र में विकास, रोजगार और समृद्धि की नई शुरुआत
तिल्दा-नेवरा जनपद के ग्राम कोनारी में प्रस्तावित एस.आर.एस. स्पंज एंड पावर उद्योग की स्थापना को लेकर क्षेत्र में चर्चा तेज है। जहां कुछ लोग आशंकाएं जता रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इसे क्षेत्र के विकास और रोजगार के लिए एक बड़ा अवसर मान रहे हैं। उद्योग प्रबंधन का कहना है कि संयंत्र की स्थापना से न केवल औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार भी मिलेगा, जिससे तिल्दा-नेवरा क्षेत्र एक नई विकास यात्रा की ओर अग्रसर होगा।कंपनी प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि उद्योग में रोजगार देने में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। प्लांट संचालन, तकनीकी व मैकेनिकल विभाग, सुरक्षा एवं प्रशासन, परिवहन, सप्लाई, लोडिंग, मेंटेनेंस और इलेक्ट्रिकल जैसे कई क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। संयंत्र के शुरू होते ही सैकड़ों प्रत्यक्ष और परोक्ष रोजगार सृजित होने की संभावना है, जिससे आसपास के गांवों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और पलायन पर भी रोक लगेगी।उद्योग की स्थापना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है। परिवहन, छोटे व्यवसाय, दुकानें, होटल-ढाबे, निर्माण सामग्री, कृषि उपकरण जैसे क्षेत्रों में गतिविधियां बढ़ेंगी। इससे स्थानीय व्यापारियों और किसानों को सीधा फायदा होगा। साथ ही क्षेत्र में भूमि के मूल्य में भी वृद्धि होगी, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति और अधिक सुदृढ़ होने की संभावना जताई जा रही है।पर्यावरण को लेकर उठ रही चिंताओं पर उद्योग प्रबंधन ने भरोसा दिलाया है कि पर्यावरण सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता होगी। कंपनी के अनुसार प्लांट में अत्याधुनिक प्रदूषण नियंत्रण उपकरण लगाए जाएंगे, जीरो डिस्चार्ज सिस्टम का पालन किया जाएगा, हरित पट्टी विकसित की जाएगी और धूल व धुएं को नियंत्रित करने के लिए सर्वोत्तम तकनीक का उपयोग होगा। प्रबंधन ने कहा कि सभी पर्यावरणीय नियमों और शर्तों का सख्ती से पालन किया जाएगा ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।इसके अलावा कंपनी ने अपने सीएसआर कार्यक्रमों के माध्यम से क्षेत्र के सामाजिक विकास का भी वादा किया है। स्कूलों में सुधार, स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, सड़क निर्माण, पेयजल व्यवस्था और विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाओं को लागू करने की बात कही गई है, जिससे ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार आएगा।उद्योग प्रबंधन का कहना है कि कुछ लोगों द्वारा फैलाई जा रही नकारात्मक और भ्रामक जानकारियां वास्तविकता से दूर हैं। उद्योग की स्थापना से होने वाले अधिकांश लाभ स्थानीय लोगों को ही मिलेंगे, चाहे वह रोजगार हो, बेहतर सड़कें हों, व्यापार के अवसर हों या आधुनिक सुविधाएं। विशेषज्ञों का भी मानना है कि एस.आर.एस. स्पंज एंड पावर उद्योग के आने से तिल्दा-नेवरा क्षेत्र में औद्योगिक विकास, ग्रामीण समृद्धि, रोजगार विस्तार और आधारभूत सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा। कुल मिलाकर यह परियोजना क्षेत्र के भविष्य के लिए एक बड़ा और निर्णायक कदम साबित हो सकती है।
पश्चिम बंगाल में गूंजा छत्तीसगढ़ का नाम: अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में बेटियों ने रचा इतिहास, दोहरे स्वर्ण पदक के साथ राज्य को मिला प्रथम स्थान
छत्तीसगढ़ की बेटियों ने अंतरराष्ट्रीय कराटे मंच पर रचा इतिहासपश्चिम बंगाल के हावड़ा में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कराटे व काटा प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को प्रथम स्थानहावड़ा/छत्तीसगढ़।पश्चिम बंगाल के हावड़ा में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कराटे एवं काटा प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया और प्रदेश का नाम देश-विदेश में रोशन किया। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम ने कराटे काटा और टीम काटा दोनों वर्गों में गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।कोच अनुराधा गिरी रहीं सफलता की सूत्रधारइस ऐतिहासिक उपलब्धि के पीछे छत्तीसगढ़ की कोच अनुराधा गिरी की अहम भूमिका रही। उन्होंने न केवल खिलाड़ियों को तकनीकी रूप से सशक्त प्रशिक्षण दिया, बल्कि प्रतियोगिता के दौरान रेफरी/शेप (Referee/Shape) की भूमिका निभाते हुए निष्पक्ष और अनुशासित खेल का भी परिचय दिया।अनुराधा गिरी के मार्गदर्शन, अनुशासन और रणनीतिक तैयारी ने खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को नई ऊँचाई दी, जिसका परिणाम गोल्ड मेडल के रूप में सामने आया।गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी• अर्चना नायक• पल्लवी साहू• पुष्पांजलि साहूतीनों खिलाड़ियों ने कराटे काटा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया।वहीं अर्चना नायक और पल्लवी साहू ने टीम काटा में भी गोल्ड मेडल जीतकर दोहरी सफलता दर्ज की।प्रदेश में खुशी की लहरअंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली इस उपलब्धि से प्रदेश के खेल जगत में हर्ष और गर्व का माहौल है। खेलप्रेमियों ने इसे छत्तीसगढ़ की बेटियों की मेहनत, अनुशासन और सक्षम कोचिंग का प्रतिफल बताया है।खिलाड़ियों और कोच अनुराधा गिरी को बधाइयों का तांता लगा हुआ है।
सर्वसम्मति से फैसला: जेसी तरुण बत्रा संभालेंगे जेसीआई रायपुर मेट्रो की बागडोर
अध्यक्ष पद पर जे.सी. तरुण बत्रा की ताजपोशी, जेसीआई रायपुर मेट्रो की 2026 कार्यकारिणी घोषितरायपुर।जेसीआई रायपुर मेट्रो की वर्ष 2026 की नई कार्यकारिणी की औपचारिक घोषणा आज अध्याय के संस्थापक जेसीआई सेन. चेतन तरवानी के कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान की गई। इस महत्वपूर्ण अवसर पर जोन उपाध्यक्ष जेसी आशीष भूटानी एवं तत्कालीन पूर्व अध्यक्ष जेसी सोनू पंजवानी विशेष रूप से उपस्थित रहे।बैठक में सर्वसम्मति से जे.सी. तरुण बत्रा को वर्ष 2026 के लिए अध्यक्ष चुना गया। संगठन के प्रति उनकी निरंतर सक्रियता, नेतृत्व क्षमता एवं युवा सदस्यों के बीच मजबूत पकड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलते ही जेसीआई रायपुर मेट्रो में नए उत्साह और ऊर्जा का संचार देखने को मिला।नई कार्यकारिणी में• जे.सी. तरुण बत्रा – अध्यक्ष• जे.सी. रंजीत अरोड़ा – सचिव• सेन. जे.सी. विक्रम शर्मा – अध्याय प्रभारी• एच.जी.एफ. जे.सी. दीपक मेघानी – कोषाध्यक्षनियुक्त किए गए।तरुण बत्रा: युवा नेतृत्व की पहचाननवनियुक्त अध्यक्ष जे.सी. तरुण बत्रा को संगठन में एक ऊर्जावान, दूरदर्शी और कर्मठ लीडर के रूप में जाना जाता है। जेसीआई के विभिन्न प्रोजेक्ट्स में उनकी सक्रिय भूमिका, टीम को साथ लेकर चलने की क्षमता और सामाजिक सरोकारों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को देखते हुए उन्हें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संगठन के सदस्यों में यह विश्वास है कि उनके नेतृत्व में जेसीआई रायपुर मेट्रो नई ऊंचाइयों को छुएगा।इस अवसर पर संस्थापक जेसीआई सेन. चेतन तरवानी सहित उपस्थित सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि यह टीम संगठन को और अधिक सशक्त, प्रभावी एवं समाजोपयोगी गतिविधियों की ओर ले जाएगी। कार्यक्रम के अंत में सभी ने जेसीआई रायपुर मेट्रो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इंडिगो एयरलाइन की लापरवाही से यात्री परेशान, रायपुर एयरपोर्ट पर गुम हुआ भाजपा नेता का चेक-इन सामान
रायपुर। इंडिगो एयरलाइन की एक और लापरवाही का मामला सामने आया है, जिसमें कनेक्टिंग फ्लाइट से यात्रा कर रहे एक यात्री को रायपुर एयरपोर्ट पर भारी असुविधा और मानसिक तनाव झेलना पड़ा। जयपुर–इंदौर–रायपुर रूट पर सफर कर रहे तिल्दा-नेवरा भाजपा शहर मंत्री दीपक चोइथवानी का चेक-इन किया गया सामान एयरपोर्ट पहुंचने के बाद बैगेज बेल्ट पर नहीं मिला।जानकारी के अनुसार, फ्लाइट से उतरने के बाद जब दीपक चोइथवानी ने काफी देर तक इंतजार किया, तब भी उनका बैग नहीं आया। इसके बाद उन्होंने तुरंत इंडिगो एयरलाइन के लगेज कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन वहां मौजूद कर्मचारियों द्वारा कोई स्पष्ट और संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इससे उनकी चिंता और बढ़ गई, क्योंकि गुम हुए बैग में उनके जरूरी कपड़े, महत्वपूर्ण दस्तावेज और आवश्यक दवाइयां रखी हुई थीं।स्थिति उस समय और गंभीर हो गई, जब लगभग 30 मिनट तक लगातार बहस और हंगामे के बाद जाकर इंडिगो एयरलाइन ने उनका सामान उपलब्ध कराया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान एयरलाइन स्टाफ के व्यवहार को लेकर भी यात्री ने नाराजगी जताई और इसे गैर-जिम्मेदाराना बताया।घटना से आक्रोशित दीपक चोइथवानी ने सोशल मीडिया के माध्यम से इंडिगो एयरलाइन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए पूरे मामले की जांच और जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते उन्होंने अपनी बात मजबूती से नहीं रखी होती, तो उनका सामान मिलने में और अधिक देरी हो सकती थी।इस घटना ने एक बार फिर एयरलाइंस की बैगेज हैंडलिंग व्यवस्था और यात्रियों के प्रति जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही से न केवल समय और मानसिक शांति प्रभावित होती है, बल्कि जरूरी दवाइयों और दस्तावेजों के गुम होने से गंभीर परेशानियां भी खड़ी हो सकती हैं।यात्रियों ने मांग की है कि इंडिगो एयरलाइन ऐसे मामलों में सख्ती बरते और व्यवस्था में सुधार करे, ताकि भविष्य में किसी अन्य यात्री को इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
तिल्दा-नेवरा समाचारपूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष चुनाव: शमनलाल खूबचंदानी ने रिकॉर्ड मतों से दर्ज की शानदार जीत, समाज ने जताया पुनः भरोसा
तिल्दा-नेवरा समाचारपूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष चुनाव: शमनलाल खूबचंदानी ने रिकॉर्ड मतों से दर्ज की शानदार जीत, समाज ने जताया पुनः भरोसातिल्दा-नेवरा: पूज्य सिंधी पंचायत तिल्दा-नेवरा में अध्यक्ष पद के लिए आज, रविवार को हुए चुनाव शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुए। समाज के मतदाताओं ने इस महत्वपूर्ण चुनावी प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लिया। देर शाम घोषित हुए परिणामों में, पूर्व अध्यक्ष शमनलाल खूबचंदानी ने शानदार जीत हासिल करते हुए एक बार फिर पूज्य सिंधी पंचायत के नेतृत्व की बागडोर संभाल ली है।अध्यक्ष पद पर स्पष्ट बहुमतनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, दोपहर 4 बजे मतदान समाप्त होने के बाद, शाम 5 बजे से मतगणना शुरू हुई। मतगणना पूरी होने पर परिणाम घोषित किए गए, जिसमें शमनलाल खूबचंदानी को स्पष्ट बहुमत प्राप्त हुआ।शमनलाल खूबचंदानी: 683 मतलक्ष्मीचंद्र नागवानी: 605 मत (निकटतम प्रतिद्वंदी)सुंदरलाल पंजवानी: 85 मतकुल 1380 मतों की गिनती की गई, जिसमें 07 मतों को निरस्त घोषित किया गया। 683 मत प्राप्त कर खूबचंदानी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लक्ष्मीचंद्र नागवानी (605 मत) को पछाड़ते हुए अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की।ईमानदारी और विश्वास की जीतयह ध्यान देने योग्य है कि शमनलाल खूबचंदानी इससे पहले भी पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष रह चुके हैं। उनके पिछले कार्यकाल को समाज में ईमानदारी, पारदर्शिता और अटूट विश्वास के प्रतीक के रूप में देखा जाता है। समाजजनों ने एकमत होकर यह राय व्यक्त की कि उनका पूर्व कार्यकाल पूरी तरह से सफल और सेवा भाव से परिपूर्ण था, यही कारण है कि उन्हें दोबारा समाज की सेवा करने का यह अवसर मिला है। समाज के लोगों ने एक बार फिर उन पर अपना गहरा भरोसा जताते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।जीत के बाद भव्य स्वागत और उत्साह का माहौलपरिणाम घोषित होते ही खूबचंदानी के समर्थकों और समाज के युवाओं में भारी उत्साह का माहौल देखा गया। विजयी उम्मीदवार शमनलाल खूबचंदानी का भव्य स्वागत किया गया। उन्हें गुलाल लगाकर, माला पहनाकर, और शॉल ओढ़ाकर सम्मान दिया गया। समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं और महिलाओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उन्हें इस शानदार जीत के लिए हार्दिक बधाई दी।इस जीत ने पूज्य सिंधी पंचायत में खूबचंदानी के नेतृत्व को एक बार फिर मजबूत किया है और आगामी कार्यकाल में समाज के विकास और सेवा कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है।
सिमगा में सड़क हादसा: पुलिस बैरिकेड तोड़कर तीन घरों में घुसी XUV700; ग्रामीणों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
सिमगा ग्राम के पौंसरी में देर रात भीषण सड़क हादसा, तीन घरों में घुसा बेकाबू महिंद्रा XUV700तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल, एक नाबालिग के दोनों पैर फ्रैक्चरतिल्दा-नेवरा / सिमगा ग्राम (पौंसरी) —सिमगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पौंसरी में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। तेज रफ्तार महिंद्रा XUV700 (क्रमांक CG04 NW 5088) पुलिस बैरिकेड को तोड़ते हुए अनियंत्रित हो गई और रिहायशी क्षेत्र में घुसते हुए लगातार तीन घरों से टकरा गई, जिससे मकानों को भारी नुकसान पहुंचा और मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन अत्यंत तेज गति में था और चालक का वाहन पर नियंत्रण पूरी तरह खत्म हो चुका था। पहले बैरिकेड से टकराने के बाद वाहन सीधे मोहल्ले की गलियों में घुस गया और रास्ते में आए तीन घरों को तोड़ते हुए आगे बढ़ गया। हादसे की आवाज सुनते ही लोग नींद से जाग उठे और चारों ओर चीख-पुकार मच गई।इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। घायलों की पहचान इस प्रकार की गई है—रानी गीत लहरे (28 वर्ष) को सिर व पैर में गंभीर चोट,हेमपुष्पा (26 वर्ष) के हाथ व पैर में गंभीर चोट,जबकि गंगा मारकंडे (17 वर्ष) के दोनों पैर फ्रैक्चर हुए हैं।घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु तिल्दा-नेवरा स्थित ओम हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार एक घायल की हालत चिंताजनक बनी हुई है।घटना की जानकारी मिलते ही थाना सिमगा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और इलाके को घेराबंदी कर शांत कराया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है तथा वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने एवं आम जनता की जान खतरे में डालने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव के रिहायशी इलाकों में गति नियंत्रण के कठोर उपाय किए जाएं, बैरिकेड व्यवस्था मजबूत की जाए और रात में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
सिंधी समाज को आवंटित ‘श्री हिंगलाज माता परिसर’ की भूमि पर विवाद, कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी बनी तनाव की स्थिति।
तिल्दा नेवरा।तुलसी तिल्दा में सिंधी समाज को जारी जमीन पर जबरन किया जा रहा विवाद, समाज ने दी जानकारी।ग्राम पंचायत तुलसी तिल्दा-नेवरा मे सिंधी समाज तिल्दा-नेवरा क़ी मांग पूर्व में मुख्यमंत्री भूपेश ओबघेल से बलौदा बाजार मे भेंट कर माँगा गया था व श्री हिंगलाज माता परिसर बनाने हेतु 22 मार्च 2023 मे मांग किया गया था।जिसे तत्कालीन कांग्रेस शासन द्वारा ग्राम पंचायत तुलसी के साथ सभी आवश्यक शासकीय विभागों से एनओसी प्राप्त क़ी गयी तत्पश्चात तहसील मे जमा किया गया सभी औपचारिक पूर्ण करने के बाद तहसील एवं अनुविभागिय अधिकारी (राजस्व)के द्वारा शासन को प्रकरण बना कर भेजा गया शासन के द्वारा 6/10/2023 को खसरा नंबर 469/1 क़ी भूमि मे से 1.675 हेक्टेयर भूमि पूज्य सिंधी पंचायत तिल्दा के नाम से शासन द्वारा निर्धारित शुल्क पटाने के शर्त पर आबंटित क़ी गयी । शासन बदलने के बाद प्रकरणओ को पुनर अवलोकन करवाया गया प्रकरण को सही मांग माने जाने पर जिलाधीश कार्यालय के द्वारा शासन को 15/7/2024 को पत्र लिखकर पूज्य सिंधी पंचायत से राशि पटवाने क़ी अनुमति मांगी गयी, शासन द्वारा 9 दिसंबर 2024 को मंत्रालय राजस्व विभाग ने कलेक्टर कार्यालय को आदेश दिया क़ी पूज्य सिंधी पंचायत क़ी डिमांड नोट जारी कर एक मुश्त शुल्क पटवाकर 1.1675 हक्टेयर पूज्य सिंधी पंचायत के नाम से राजस्व अभीलेख मे दर्ज किया जाए,लेकिन केस न्यायलय मे होने के कारण डिमांड नोट को जारी नहीं किया जा सका,माननीय न्यायलय मे 10 महीने मे सुनवाई के पश्चात् फैसला पूज्य सिंधी पंचायत के पक्ष मे आया दिनांक 8/10/2025 को माननीय न्यायलय ने पूज्य सिंधी पंचायत तिल्दा के पक्ष मे फैसला सुनाकर प्रकरण समाप्त किया।तत्पश्चात 10/10/2025 को अनुविभागिय अधिकारी (राजस्व) द्वारा कुल राशि 56,73,122 रुपए राशि के 6 चालान पटाने के लिए पूज्य सिंधी पंचायत तिल्दा को आदेशित किया, उक्त पूरी राशि दिनांक 13/10/2025 को जमा कर चालान क़ी कॉपी अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय मे जमा क़ी गयी, तत्पश्चात अनुविभागिय अधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा ग्राम तुलसी पटवारी हल्का नंबर 17 के खसरा नंबर 469/1 क़ी भूमि मे से 1.675 हेक्टेयर भूमि पूज्य सिंधी पंचायत के नाम से दर्ज करने का आदेश दिया।आज नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने बताया कि इसके बावजूद कुछ लोगों द्वारा जबरन विवाद की स्थिति पैदा की जा रही है, जमीन का जल्द सीमांकन कराया जाएगा।










