तिल्दा-नेवरा में रात्रीकालीन क्रिकेट का रोमांच, मुंगेली व स्टार MJ ने जीती ट्रॉफी
तिल्दा-नेवरा। विकास मित्र मंडल द्वारा आयोजित रात्री कालीन महिला एवं पुरुष क्रिकेट स्पर्धा शानदार समापन के साथ संपन्न हुई। लगभग 15 दिनों तक चले इस भव्य आयोजन में कुल ₹2 लाख की नगद इनामी राशि रखी गई थी। प्रतियोगिता में 10 महिला टीमों और 12 पुरुष टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।महिला वर्ग : मुंगेली की टीम बनी चैंपियनमहिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में मुंगेली की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पंडरभट्टा की मजबूत टीम को हराकर खिताब जीता। दर्शकों ने विजेता टीम के खेल और जज्बे की खूब सराहना की।पुरुष वर्ग : स्टार MJ ने जीता खिताबपुरुष वर्ग के रोमांचक फाइनल में स्टार MJ ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्लैक रीपर को हराकर चैम्पियन बने। रात्रीकालीन मैचों में खिलाड़ियों के दमदार खेल ने उत्साह चरम पर पहुंचाया।पुरस्कार वितरण : मंत्री टंक राम वर्मा व सांसद प्रतिनिधि अनिल अग्रवाल की विशेष उपस्थितिसमापन समारोह में मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्री टंक राम वर्मा तथा विशेष अतिथि सांसद प्रतिनिधि श्री अनिल अग्रवाल उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीमों को शील्ड एवं नगद पुरस्कार प्रदान किए और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।विकास सुखवानी का विशेष योगदानविकास मित्र मंडल के संचालक विकास सुखवानी द्वारा सम्पूर्ण उपहार एवं नगद पुरस्कार राशि प्रदान की गई। आयोजन समिति एवं खेल प्रेमियों ने उनके सहयोग और सफल आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया।15 दिनों तक चला यह क्रिकेट महोत्सव तिल्दा-नेवरा में खेलों के प्रति बढ़ते उत्साह और युवा प्रतिभाओं की ऊर्जा का बेहतरीन प्रमाण साबित हुआ।
कल कांग्रेस भवन तिल्दा में SIR को लेकर कार्यशाला — शैलेश नितिन त्रिवेदी की अगुवाई, राहुल तेजवानी मास्टर ट्रेनर
छत्तीसगढ़ में शुरू हुए SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिविजन) अभियान को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति को और तेज कर दिया है। इसी कड़ी में कल दोपहर 3 बजे से कांग्रेस भवन तिल्दा में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इस प्रशिक्षण सत्र की अगुवाई कांग्रेस संचार विभाग के पूर्व अध्यक्ष, रायपुर लोकसभा SIR प्रभारी एवं ट्रेनिंग कमेटी के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी करेंगे।कार्यशाला हेतु प्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रदेश-स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति की गई है। SIR बलौदाबाजार विधानसभा के लिए कंट्रोल रूम प्रभारी राहुल तेजवानी को मास्टर ट्रेनर का दायित्व सौंपा गया है। वे कल BLA, मंडल, सेक्टर एवं बूथ अध्यक्षों को प्रशिक्षण देंगे।कांग्रेस का लक्ष्य है कि SIR प्रक्रिया के दौरान किसी भी मतदाता का नाम बिना कारण न कटे और पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी रखते हुए बूथ स्तर पर सतर्कता बरती जाए।इस दौरान शैलेश नितिन त्रिवेदी ने SIR अवधि को तीन महीने बढ़ाने की मांग भी रखी। उनका कहना है कि—“इस समय राज्य में धान खरीदी जारी है और किसान व्यस्त हैं, ऐसे में SIR की समय सीमा बढ़ाई जानी चाहिए, ताकि प्रक्रिया अधिक प्रभावी और निष्पक्ष रूप से पूरी हो सके।”
ब्रेकिंग धमाका: तिल्दा नेवरा प्रेस क्लब में निखिल वाधवा बने कोषाध्यक्ष!
तिल्दा नेवरा, 11 अक्टूबर।आज तिल्दा नेवरा प्रेस क्लब में बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया गया। वरिष्ठ पत्रकार निखिल वाधवा को क्लब का नया कोषाध्यक्ष बनाया गया। ये सिर्फ एक पद नहीं, बल्कि क्लब के भविष्य और आर्थिक मजबूती के लिए बड़ा कदम है।सदस्यों ने एकमत होकर यह फैसला लिया। निखिल वाधवा अब क्लब के सभी वित्तीय लेन-देन, बजट की योजना और पैसे की पारदर्शिता की जिम्मेदारी संभालेंगे। क्लब के हर छोटे-बड़े निर्णय में उनका हाथ होगा।बैठक में क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी, पत्रकार साथी और सदस्य सभी मौजूद रहे। हर कोई उत्साहित और प्रभावित नजर आया। निखिल वाधवा को देखकर यही कहा जा सकता है – “युवा ऊर्जा, अनुभव और लगन का जबरदस्त मिश्रण!”इस नई भूमिका के साथ, निखिल वाधवा क्लब को और भी सशक्त, पारदर्शी और प्रभावशाली बनाने की दिशा में काम करेंगे। उनके नेतृत्व में क्लब अब नए प्रोजेक्ट्स, योजनाओं और आयोजनों में और भी धमाका करेगा।सभी सदस्य और पदाधिकारी निखिल वाधवा को नई जिम्मेदारी पर ढेरों बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। ये बदलाव क्लब के लिए सिर्फ एक शुरुआत है, और आने वाले दिनों में इसकी प्रभावशाली और शानदार कहानी देखने को मिलेगी।



