
छत्तीसगढ़ की मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों में पहली बार लहराएगा तिरंगा रायपुर। इस बार स्वतंत्रता दिवस छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक बनने जा रहा है। 15 अगस्त को प्रदेश की सभी मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों के मेन गेट पर पहली बार तिरंगा फहराया जाएगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने सभी मुतवल्लियों को निर्देश जारी किए हैं।79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय पर्व की गरिमा बनाए रखने और सामूहिक कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की गई है। डॉ. राज ने कहा कि आज़ादी देश की साझा विरासत है और इसका जश्न सभी को मिलकर मनाना चाहिए।वक्फ बोर्ड के अनुसार, अब तक कई धार्मिक स्थलों में ध्वजारोहण की परंपरा नहीं रही थी। इस बार इसे भाईचारे और एकता का प्रतीक बनाते हुए सामूहिक उत्सव का हिस्सा बनाने की तैयारी है।
Join over whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/KzL1HlqRgr9LLC96k4D23S?mode=ac_t


