
खैरागढ़/तिल्दा-नेवरा।इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ के 17वें दीक्षांत समारोह में तिल्दा-नेवरा क्षेत्र की होनहार छात्रा तनुजा वर्मा ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया। भरतनाट्यम विषय में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तनुजा वर्मा को कुल चार स्वर्ण पदक प्रदान किए गए।जानकारी के अनुसार, तनुजा ने बीपीए (Bachelor of Performing Arts) और एमपीए (Master of Performing Arts) – दोनों पाठ्यक्रमों में भरतनाट्यम विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की है। उनकी इस असाधारण सफलता ने तिल्दा-नेवरा सहित पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।दीक्षांत समारोह में यह सम्मान उन्हें छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका तथा उच्च शिक्षा मंत्री श्री टंकराम वर्मा के करकमलों से प्रदान किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति, प्राध्यापकगण, बड़ी संख्या में उपस्थित विद्यार्थी एवं परिजनों ने तनुजा की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया।स्थानीय क्षेत्र में तनुजा वर्मा की इस उपलब्धि से खुशी की लहर है। परिवार एवं कला‐जगत से जुड़े लोगों ने इसे तिल्दा-नेवरा की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने वाला क्षण बताया है।


